रायगढ़

वाहन ने बाईक सवार 2 युवकों को ठोका, एक की मौत, दूसरा गंभीर
08-Jul-2025 10:44 PM
वाहन ने बाईक सवार 2 युवकों को ठोका, एक की मौत, दूसरा गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 8 जुलाई। तमनार थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है जिसमे सडक़ हादसे में बाईक सवार एक कि मौत हो गई दूसरे कि हालत गंभीर है।

बाईक में सवार मृतक का नाम धनेश्वर राठिया पिता मोती राठिया उम्र 18 वर्ष निवासी कोगनारा थाना घरघोड़ा घायल का नाम गोलू राठिया पिता विजय राठिया उम्र 19 वर्ष निवासी कोगनारा थाना घरघोड़ा है। कुछ समय पूर्व हुकराडीपा चौक शनि मंदिर के पास अज्ञात वाहन कि चपेट में आने से बाईक सवार एक युवक कि मौत हो गई है दूसरे कि हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना लगभग 4.40 के आसपास कि बताई जा रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये। घटना कि सूचना मिलते ही तुरंत बाद 112 मौके पर पहुँच कर शव और घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।

तमनार पुलिस सामुदायिक स्वस्थ केंद्र तमनार पहुंच गई है मृतक का शव पंचनामा भरकर आगे कि जांच कार्यवाही में जुट गई है। घायल का उपचार जारी है। घटना कि सुचना मिलने के के बाद मृतक और घायल के परिजन तमनार के लिए निकल गये है।

सडक़ में फ्लाइ एस कि ओवर लोड से भरी गाडिय़ां धड़ल्ले से दौड़ रही है से घटना होने की आशंका व्यक्त कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक और घायल घरघोड़ा क्षेत्र के होने के कारण 112 ने तत्काल आनन फानन में मृतक के शव को और घायल को हॉस्पिटल पहुँचा दिया जबकि परिजन मौके पर नहीं पहुँच पाए थे घटना में तमनार क्षेत्र के स्थानीय होते तो चक्काजाम व अन्य परिस्थितियों से गुजरना पड़ता।


अन्य पोस्ट