रायगढ़

लॉयंस क्लब मिडटाउन व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की पहल से महापौधरोपण अभियान का आगाज 11 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य
07-Jul-2025 7:10 PM
लॉयंस क्लब मिडटाउन व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की पहल से महापौधरोपण अभियान का आगाज 11 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 जुलाई। बारिश के मौसम में विगत दस वर्षों से अनवरत शहर की सुप्रसिद्ध संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल से चेयरमैन सुनील रामदास अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में टीम पर्यावरण गतिविधि चेयरमेन एम जे एफ लॉयन दयानंद अवस्थी व टीम प्रमुख राम यादव के सानिध्य में सभी सदस्यगण पूरे शहर व जिले में विभिन्न स्थानों में जाकर पौधरोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन करते हैं। साथ ही इस महाअभियान में समाज के लोग भी पवित्र मन से जुडक़र कार्यक्रम को भव्यता देते हैं।

इसी महाअभियान के अंतर्गत इस बार शहर की संस्था लॉयंस क्लब मिड टाउन अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज से महा पौधरोपण अभियान का आगाज शहर के निगम परिसर में सभापति डिग्री लाल साहू, पार्षद सुरेश गोयल व पार्षद पूनम सोलंकी ने सुबह साढ़े दस बजे हरी झंडी दिखाकर टीम के सदस्यों को रवाना किया। वहीं इस नेक पहल के लिए सभापति डिग्री लाल साहू, पार्षद सुरेश गोयल, पूनम सोलंकी ने रामदास द्रोपदी फाउंडेशन के चेयरमेन लॉयन सुनील रामदास और लॉयंस क्लब मिडटाउन अध्यक्ष लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल को विशेष बधाई व शुभकामनाएं दी और निगम की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। 


अन्य पोस्ट