रायगढ़

10 दिन बाद 21 अंडों से बाहर आये अजगर के बच्चे
07-Jul-2025 7:09 PM
10 दिन बाद 21 अंडों से बाहर आये अजगर के बच्चे

रायगढ़ एनिमल सेवा समिति ने सुरक्षित छोड़ा जंगल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 जुलाई। पिछले दिनों नंसिया गांव में एक 12 फीट के अजगर का रायगढ़ एनिमल सेवा समिति की टीम ने सफलता पूर्वक रेस्क्यू करके अजगर को नदी में छोड़ा था। इस दौरान वहां मिले 21 अंडों को इस टीम ने अपने पास रखा था, जिसमें अब बच्चे बाहर आ चुके हैं जिसे सुरक्षित रिलीज कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ एनिमल सेवा समिति की टीम को 27 जून की सुबह नंसिया गांव में एक विशालकाय अजगर देखे जाने की सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर जब धर्मेंद्र सिंह राजपूत की टीम जब वहां पहुंची तो उन्होंने देखा की ग्रामीण के घर में एक 12 फीट का 25 किलो वजनी अजगर भूसे के अंदर छुपा हुआ बैठा था। काफी मशक्कत के बाद इस टीम ने अजगर का सफलता पूर्वक रेस्क्यू करके उसे पास ही एक नदी में छोड़ दिया था।

मौके पर मिला था अंडे

रायगढ़ एनिमल सेवा समिति टीम को अजगर के रेस्क्यू के दौरान मौके पर भूसे के अंदर कुल 21 अजगर के अंडे मिले थे। जिसमें से कुछ दिन बाद बच्चे बाहर आने वाले थे, ऐसे में इस टीम ने सभी अंडों को सुरक्षित अपने पास रखा था, और अब इन अंडों से सभी बच्चे बाहर आ चुके हैं। जिन्हें अब जंगल में रिलीज कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट