रायगढ़

आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बांटे छाते और रेनकोट
06-Jul-2025 9:10 PM
आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बांटे छाते और रेनकोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 6 जुलाई। नगर की समाजसेवी संस्था लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन ने बरसात के मौसम को देखते हुए। आशा देखभाल गृह बाजिनपली में छाता और रेनकोट का वितरण किया।

लायंस क्लब के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल (ओमी) ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए क्लब द्वारा छत और रेनकोट का वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम के संयोजक लायन अलकेश श्रीवास्तव और लायन श्रीकांत पाण्डय थे। केंद्र की संचालिका जस्सी फिलिप्स ने सभी लायंस सदस्यों को साधुवाद दिया।

लायंस क्लब मिटाउन के वरिष्ठ सदस्य लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से चक्रधर गौशाला में गौ सेवकों को रेनकोट वितरण किया गया। गौ माता की सेवा करने वाले इन सेवकों को बरसात से बचने के लिए यह क्लब एक छोटा प्रयास था। रेनकोट पाकर गौशाला के सेवक बहुत ही खुश हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद अग्रवाल (अजंता),आनंद बेरीवाल, राजेश अग्रवाल (आर.डी.एस),सुभाष अग्रवाल (चिराग),संजय रतेरिया,संजय अग्रवाल (कार्ड),अलकेश श्रीवास्तव,शिव शंकर अग्रवाल,प्रकाश निगानिया,प्रकाश ज्योति सेल्स,अरुण अग्रवाल सहित बड़ी संख्या लायन सदस्य उपस्थित थे। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ आज

लायन प्रकाश निगानिया ने बताया कि लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन की 1 जुलाई से नई कार्यकारिणी लगातार सेवा के कार्यों में लगी है। इस वर्ष लायन ओम प्रकाश अग्रवाल (ओमी) को अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। सत्र के प्रारंभ से ही क्लब की गतिविधियां प्रारंभ हो गई थी। ओमी अग्रवाल अपनी टीम के साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। रविवार को लायंस क्लब,रामदास द्रौपदी फाउंडेशन और नगर निगम रायगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 11 हजार वृक्ष लगने का लक्ष्य रखा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ रायगढ़ महापौर,निगम सभापति और निगम आयुक्त द्वारा रविवार को सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखा कर किया जाएगा।


अन्य पोस्ट