रायगढ़

मारपीट-लूट, पांच गिरफ्तार, दो मोबाइल व बाइक जब्त
05-Jul-2025 7:32 PM
मारपीट-लूट, पांच गिरफ्तार, दो मोबाइल व बाइक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 जुलाई। लैलूंगा थाना क्षेत्र में किशोर बालक के साथ मारपीट और लूट की घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना में लूटे गए दो मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 31 मई को वार्ड क्रमांक 6 बुढीकूटेन निवासी एक किशोर ने थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 मई की रात वह मीना बाजार लैलूंगा के सामने स्थित अंडा दुकान के पास खड़ा था। उसी दौरान एक अज्ञात युवती उसके पास आकर उसका मोबाइल मांगकर किसी को कॉल करने लगी। कुछ देर बाद झगरपुर निवासी समीर खान वहां पहुंचा, जिसके बाद दोनों के बीच आपसी विवाद और मारपीट होने लगी।

समीर खान ने किशोर पर झूठा आरोप लगाया कि वह उनका वीडियो बना रहा है, जबकि उसने कोई वीडियो नहीं बनाया था। किशोर इस विवाद से बचते हुए अपने घर चला गया। अगले दिन 30 मई की रात करीब 10 बजे किशोर बालक अपने एक दोस्त के साथ मीना बाजार घूमने गया, तभी समीर खान ने उसे बाहर बुलाया। उसके साथ कुछ और युवक भी थे। सभी ने मिलकर किशोर बालक और उसके दोस्त के साथ गाली-गलौज और मारपीट की और उन्हें मोटरसाइकिल में बैठाकर कस्तूरबा स्कूल झगरपुर के पीछे ले गए। वहां भी दोनों के साथ मारपीट कर उनके दो मोबाइल फोन लूट लिए और आरोपी फरार हो गए।

 


अन्य पोस्ट