रायगढ़

गुम नाबालिग को पुलिस ने ढूंढा, आरोपी गिरफ्तार
05-Jul-2025 7:31 PM
गुम नाबालिग को पुलिस ने ढूंढा, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 5 जुलाई। 10 सितंबर 2023 को बालिका की मां ने थाना जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को 9 सितम्बर को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत पर थाना जूटमिल में धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना शुरू की गई थी।

विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बालिका सारंगढ़ क्षेत्र निवासी दिलीप सारथी के संपर्क में है। आरोपी दिलीप सारथी घटना के बाद से फरार था और दोनों परिजनों से भी संपर्क में नहीं थे। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव द्वारा संदेही की जानकारी के लिए लगातार मुखबिर सक्रिय किए गए थे। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी दिलीप सारथी अपने गांव आया हुआ है। सूचना मिलते ही जूटमिल पुलिस ने गांव में दबिश दी और आरोपी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से गुम नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया गया।

बालिका के बयान दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी के खिलाफ 366,376 (2) (ढ) भा.द.वि. एवं धारा 6 पाक्सो एक्ट मामलें में जोड़ी गयी और आरोपी दिलीप सारथी 21 वर्ष सारंगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट