रायगढ़

बुजुर्ग को बाईक सवार ने मारी टक्कर, मौत
05-Jul-2025 7:03 PM
बुजुर्ग को बाईक सवार ने मारी टक्कर, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 जुलाई। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर से एक  सडक़ दुर्घटना की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार बाइक ने सडक़ किनारे पैदल जा रहे हलसाय खलखो नामक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बुजुर्ग की मौके पर हालत गंभीर हो गई और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

मिली जानकारी अनुसार यह हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ, जब हलसाय खलखो खेत की ओर पैदल जा रहे थे। उसी दौरान जमरगीडी गांव की ओर से तीन युवक एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर आए और अनियंत्रित होकर बुजुर्ग को टक्कर मार दी। और वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चला रहा युवक दिनेश खलखो था, जबकि उसके साथ श्रवण बैगा और एक अन्य युवक भी सवार थे। टक्कर के बाद तीनों बाइक सवार भी सडक़ पर गिर पड़े और घायल हो गए। और वहीं ग्रामीणों ने तत्काल घायल बुजुर्ग के परिजनों को सूचना दी और उन्हें अपनी व्यवस्था से धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं धरमजयगढ़ पुलिस मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट