रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 जुलाई। आम आदमी पार्टी के महासचिव और प्रदेश संगठन महामंत्री सरदार जसबीर सिंघ चावला ने कहा कि आईएएस अफसर रहे ओपी चौधरी रायगढ़ में विधायक और वित्तमंत्री बने तो उनसे विकास की जो उम्मीदें थी, वो बेमानी निकली। रायगढ़ के प्रगति नगर में गरीबों के घर को भरी बरसात में तोडऩे के जिम्मेदार ओपी चौधरी को अगले चुनाव में जनता सबक जरूर सिखाएगी।
शहर के सत्तीगुड़ी चौक स्थित साकेत होटल में आयोजित पत्रवार्ता में श्री चावल ने कहा कि अडानी की गोद मे बैठकर मुड़ागांव में पेड़ कटाई होना कितना सही है, इसका जवाब जिम्मेदारों को देना चाहिए। बीते 14 जून को शहर के प्रगति नगर के गरीबों के कच्चे मकानों पर बुलडोजर चलवाने के बाद आनन-फानन में ही मां विहार कॉलोनी में विस्थापितों को अव्यवस्थित खोली दिलाने का खेल सुनियोजित था। उन्होंने ओपी चौधरी पर तोडफ़ोड़ का ठीकरा फोड़ते हुए यह ऐलान भी किया कि जनहित में आम आदमी पार्टी की 8 सूत्रीय मांगें अगर 15 रोज में पूरी नहीं हुई तो आप कार्यकर्ता सडक़ में उतरकर आंदोलन भी करेगी। आप नेता जसबीर सिंघ चावला ने भी माना कि अतिक्रमण बड़ी समस्या है। ऐसे में बस्ती बसने के पहले इसका माकूल बंदोबस्त होना ही चाहिए, मगर सरकार के पास ऐसी कोई भी ठोस नीति नहीं है। यही वजह है कि बीजेपी अब बुलडोजर जनता पार्टी बनकर रह गई है। पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 152 प्रतिशत में जमीन लेने की प्रक्रिया को फॉलो करने वाले लोगों का भी घर तोडऩा न्यायोचित नहीं है। मां विहार के प्रभावितों के पक्ष में हम कोर्ट जाएंगे। वहीं, सरकारी प्रेस रिलीज में जिन विस्थापितों का प्रगति नगर से मां विहार कोलोनी की व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए वीडियो जारी है। श्री चावल ने यह स्वीकार भी किया कि रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र के गारे-पेलमा जनसुनवाई में आम आदमी पार्टी की सक्रियता गायब होना उनकी पार्टी की लापरवाही है, मगर हमारी नीयत साफ है।
अलबत्ता, कल 3 जुलाई को आप की टीम तमनार इलाके में जाकर वित्तमंत्री ओपी चैधरी के खिलाफ आग भी उगलेगी। यही नहीं, मुड़ागांव पेड़ कटाई प्रकरण में भी आम आदमी पार्टी एक्शन लेते हुए अपनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि दरअसल, भाजपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। एक पेड़ मां के नाम लगाने के दूसरे रोज बाप के नाम पेड़ काटने के विरोध में आम आदमी पार्टी है।
पत्रकारवार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी रायगढ़ के जिला अध्यक्ष गोपाल बापोडिय़ा, रायगढ़ लोकसभा अध्यक्ष राजेंद्र एक्का और रुसेन कुमार भी प्रमुख रूप से मौजूद थे।