रायगढ़

भाजपा सरकार अडानी को सौंप रही जंगल-भूपेश
04-Jul-2025 2:38 PM
भाजपा सरकार अडानी को सौंप रही जंगल-भूपेश

 कहा-भाजपा आदिवासी हितैषी का पहन रखी है मुखौटा 

पूर्व मुख्यमंत्री लाव लश्कर के साथ पहुंचे मुड़ागांव कहा विधान सभा में उठाएंगे जंगल कटाई का मुद्दा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 जुलाई। तमनार तहसील के ग्राम पंचायत सराईटोला के मूडागांव में जंगल कटाई के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे। इस दौरान भारी संख्या में प्रभावित ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे। हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने मौके पर कम्पनी के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत कर प्रशासनिक भय दिखाकर जिस तरह से ग्रामीणों को एक तरह से बंधक बनाकर पेड़ों की कटाई की गई। इसे लेकर अपनी पीड़ा जाहिर किया। श्री बघेल ने इसे राज्य शासन की तानशाही रवैया किसान विरोधी जल जंगल जमीन और आदिवासी विरोधी सरकार बताया।

मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, जैजैपुर विधायक दालेश्वर साहू लैलूंगा विधायक  विद्यावती सिदार खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश पटेल धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक लालजीत राठिया के साथ हजारों की कोयला प्रभावित क्षेत्र ग्रामीण इकठ्ठा होकर किसी भी कीमत हम अपने जल जंगल जमीन किसी भी कीमत नहीं देने का संकल्प लिया। और कहा मुड़ागांव को दूसरा हसदेव बनने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए जो भी करना होगा करेंगे और अपनी जमीन आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए जो भी बन सकेगा करेंगे।

मुड़ागांव पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा 2019 के जिस ग्राम सभा प्रस्ताव का हवाला दिया जा रहा है वह पूरी तरह से फर्जी है इस पर जिला प्रशासन को संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। क्योंकि उस समय पर कोरोना काल का समय था जब किसी व्यक्ति कों घर से निकलने तक का अनुमति नहीं थी ।

ग्राम सभा हुई है तो उसकी किस अधिकारी के देख रेख में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की क्या विडियो ग्राफी फोटो ग्राफी की गई है उसे कंपनी और सरकार को दिखाना चाहिए एवं पूर्व में ग्राम सभा कि अनुमति को वर्तमान में ग्राम सभा का आयोजन कर 15 अगस्त के ग्राम सभा का आयोजन कर रखना चाहिए जिससे सच्चाई का पता चल सके। भूपेश बघेल की मौजूदगी में स्थानीय लोगों ने कहा की भाजपा सरकार के आए एक साल हुए और उद्योगपतियों के लिए पूरे जंगल को साफ कर दिया गया।

 

श्री बघेल ने भाजपा के द्वारा लगाए जाने वाले आरोप को हास्यास्पद बताया और कहा की उद्योगपरस्ती को छुपाने के लिए कांग्रेस पर आरोप मढक़र अपनी जिम्मेदारी से बचना चाह रहे है। भाजपा के शासन काल में सिर्फ आदिवासी ही पीडि़त नहीं है बल्कि हर तरफ भाजपा की नाकामी नजर आ रही है। उन्होंने कहा की आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया जाएगा और भाजपा की नाकामियों का पर्दाफाश किया जाएगा।

भाजपा अपने आप को आदिवासी हितैसी बताने वाली पार्टी है असल में वह सिर्फ मुखौटा पहन रखी है।


अन्य पोस्ट