रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 जुलाई। जिले में धान और जमीन बंटवारे की बात को लेकर छोटे भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, पूरा मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बैस्कीमुडा में 27 जून की रात 8 बजे अरविंद पैकरा अपने बड़े भाई अर्जुन पैकरा के घर पहुंचकर धान और जमीन का बंटवारे की मांग करने लगा। इस दौरान दोनों के बीच विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि अरविन्द ने अपने बड़े भाई अर्जुन के पेट पर धारदार हथियार के हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
परिजनों ने बताया कि अर्जुन की तबियत अधिक बिगडऩे पर उसका छोटा भाई अरविंद ही 29 जून को इलाज कराने रायगढ़ पहुंचा था। जहां पहले दिन डॉक्टर से मुलाकात नहीं हो पाने के बाद दूसरे दिन अर्जुन को दूसरे चिकित्सक के पास ले जाया गया। तब डॉक्टर ने उन्हें पेट में अधिक जख्म हो जाने की बात कहते हुए अर्जुन को घर ले जाने की सलाह दी।
गंभीर रूप से घायल अर्जुन की 30 जून की दोपहर घर आते समय बीच रास्ते में ही मौत हो गई। लैलूंगा पुलिस को कल दोपहर हत्या की जानकारी मिलते ही गांव पहुंची और परिजनों से पूछताछ के उपरांत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।