रायगढ़

एसएस स्टील में हादसा, मजदूर की मौत
02-Jul-2025 8:55 PM
एसएस स्टील में हादसा, मजदूर की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 जुलाई। एसएस स्टील एंड पावर लिमिटेड प्लांट के रफिंग सेक्शन में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। कंपनी प्रबंधन का दावा है कि रफिंग मशीन में फन्नी ठोंकने के दौरान पांव फिसलने पर हेलमेट गिरने से मजदूर इस कदर धराशायी हुआ कि सिर फटने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गेरवानी स्थित एसएस स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी में मूलत: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रतन माला मलाही टोला वार्ड नंबर 34 निवासी अजीत कुमार पिता मुन्ना साहनी (21 वर्ष) मजदूरी का काम करता था। प्लांट के बैरक में अजीत अपने भाई सुजीत साहनी के साथ रहता था। कल 30 जून की रात 8 से दूसरे रोज 8 बजे तक ड्यूटी थी। ऐसे में अजीत कंपनी के रफिंग सेक्शन में काम करने गया था। बताया जाता है कि तकरीबन 8 बजकर 40 मिनट पर अजीत रफिंग मशीन में फन्नी ठोक रहा था। इस दौरान अचानक उसका पांव फिसल गया। मजदूर युवक अपने आपको सम्हाल पाता, इसके पहले वह चलते हुए रफिंग मशीन में सिर के बल वह ऐसे गिरा कि दाहिने तरफ गंभीर चोट लगने से वह लहूलुहान हो गया।

 रफिंग सेक्शन में अजीत को हादसे का शिकार बनते देख वहां कार्यरत मजदूरों में हडक़म्प और अफरा-तफरी मचते ही डर के मारे उन्होंने कुछ देर के लिए काम करने से हाथ खड़ा कर दिया। वहीं, मौके पर इलेक्ट्रिशियन लोकेश कुमार शर्मा ने जब देखा कि अजीत के सिर के दाहिना हिस्सा बुरी तरह जख्मी है तो मौके की नजाकत को भांप उन्होंने कंपनी के एम्बुलेंस से घायल मजदूर को रायगढ़ में डॉ. आरएल अग्रवाल हॉस्पिटल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया।

इसके बाद रात में ही अजीत को बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल ले गए। वहां भी जांच के बाद मजदूर को रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था तो जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत श्रमिक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हालांकि, मेकाहारा ले जाने पर डॉक्टर्स ने भी प्राथमिक परीक्षण में ही मृत घोषित कर दिया। बहरहाल, 1 जुलाई की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद अजीत के शव को अंतिम संस्कार के लिए शोकाकुल परिवार को सौंपने वाली पुलिस मर्ग कायम करते हुए हादसे की असलियत जानने के लिए छानबीन में जुटी है।

सुरक्षा इंतजाम में चूक ने ली श्रमिक की जान!

एसएस स्टील एंड पावर लिमिटेड के रफिंग मशीन में अपनी जान गंवाने वाला अजीत एक महीने पहले ही काम करने बिहार से रायगढ़ आया था। कंपनी प्रबंधन की माने तो हादसे के समय अजीत हेलमेट पहनकर काम कर रहा था। फन्नी ठोकने के दौरान हेलमेट गिरने से वह चलती मशीन की गिरफ्त में आ गया। अगर कंपनी में सुरक्षा इंतजामात दुरुस्त रहता तो हेलमेट कैसे गिरता। कुछ मिलाकर कहें तो पुलिस अब इस एंगल को फोकस कर रही है कि सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई तो कहां। यही वजह है कि पुलिस अब घटनास्थल का मुआयना करते हुए तहकीकात को आगे बढ़ाएगी।


अन्य पोस्ट