रायगढ़

पंप में पेट्रोल डलाते समय बाईक में लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली
02-Jul-2025 4:14 PM
पंप में पेट्रोल डलाते समय बाईक में लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 जुलाई।
मंगलवार की शाम उस समय अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब एक नई मोटर सायकल में पेट्रोल डालते ही अचानक उसमें भयंकर आग लग गई। जिससे बाईक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। उक्त घटना खरसिया थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया तहसील के पास स्थित सेवकराम फ्यूल्स पेट्रोल पंप में आज शाम साढ़े 4 बजे एक युवक अपनी मोटर सायकल में पेट्रोल डलाने पहुंचा था। जैसे ही पेट्रोल डलवाकर वह आगे बढ़ा ही था कि अचानक उसकी मोटर सायकल में आग लग गई। पेट्रोल पंप परिसर में अचानक बाईक में भयंकर आग लगते ही वहां काम करने वाले युवकों ने आग बुझाने का प्रयास किया साथ ही साथ जलती हुई बाईक को हाथों से खींचकर मुख्य सडक़ की ओर ले गए, ताकि पेट्रोल पंप को बचाया जा सके।

 

देखते ही देखते आग की लपटों में बाईक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने उक्त बाईक को खरसिया के चोढ़ा चौक से 70 हजार रूपये में खरीदा था और पेट्रोल पंप में 1 हजार का पेट्रोल डलवाकर अपने घर जाने वाला था इसी बीच यह घटना हो गई।


अन्य पोस्ट