रायगढ़

रायगढ़, 30 जून। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने स्थानीय सांसद राधेश्याम राठिया के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब भी जनहित के मुद्दे होते हैं भाजपा अपने पारंपरिक एजेंडे पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल को लेकर सामने आ जाती है। केंद्र सरकार 70 साल के इतिहास टटोलने में लग जाती है और प्रदेश सरकार पूर्ववर्ती सरकार का हवाला देकर वर्तमान के ज्वलंत मुद्दे से पल्ला झाड़ लेती है लेकिन इनके बारबार पल्ला झाडऩे वाली चाल अब हम कामयाब नहीं होने देंगे। अब हम इनका करपोरेटर्स के साथ मिली भगत के नाटक का पर्दाफाश कर के रहेंगे।
अनिल शुक्ला ने बताया कि ये मामला मुड़ागांव की घटना जिसमें बाकायदा बंदूक की नोक पर हजारों की संख्या में बल का प्रयोग कर इस क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर हजारों की संख्या में बिना वैधानिक प्रक्रिया के पालन कर पेड़ों की कटाई से जुड़ा है जिससे यहां के आदिकाल से रह रहे आदिवासी परिवारों के हितों की अनदेखी हुई है व उनके जल जंगल और जमीन के हक की आजादी भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के अनुसार ये क्षेत्र तमनार लैलूंगा के अंतर्गत आता है मुड़ागांव जो सांसद राधेश्याम राठिया का संसदीय क्षेत्र है। यहां के जंगल की कटाई गारे पेलमा सेक्टर 2 कोल ब्लॉक के लिए की जा रही है, जिसे कोयला मंत्रालय द्वारा महाराष्ट्र विद्युत जनन कंपनी (महाजेनको) को आवंटित किया गया है, जिसका एमडीओ (माइन डेवलपर ऑपरेटर) के लिए अडानी इंटरप्राइजेज के साथ महाजेनको कंपनी द्वारा समझौता किया गया है।
यह कोल ब्लॉक 2024 में काफी कानूनी लड़ाई के बाद महाजेनको को आवंटित किया गया, जिसके बाद कोल ब्लॉक प्रारंभ करने और जमीन समतलीकरण के लिए यहां स्थित जंगलों की कटाई की जानी है। गारे पेलमा सेक्टर 2 के अंतर्गत 14 गांवों के 2245 परिवार प्रभावित होने वाले हैं। यह कोल ब्लॉक 2583.48 हेक्टेयर तक फैला हुआ है। इसमें 214.87 हेक्टेयर जमीन सुरक्षित वन भूमि है। इस कोल ब्लॉक से 23.6 मिलियन टन कोयला प्रतिवर्ष निकाला जाना है। इस तरह यह कोल ब्लॉक व्यापक स्तर पर जल, जंगल, जमीन सहित वहां रहने वाले परिवारों को प्रभावित करने वाला है।