रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जून। यदि आपको नजूल पट्टे का नवीनीकरण कराना है अथवा अन्य कोई काम हो तो अपने बच्चे को भी नजूल कार्यालय दिखाने जरुर लेकर जाये, क्यों कि आपके जीवित रहते नजूल में कोई काम नहीं हो पायेगा इसलिए आपके बाद आपके बच्चे को ही नजूल विभाग के चक्कर लगाने पड़ेंगे। यह सूरत हाल है रायगढ़ के नजूल विभाग का भगवान भरोसे चल रहा है नजूल विभाग से अधिकारियों की टेबल पर महीनों तक पड़ी रहती है फाईले से ऐसा लगता है कि नजूल का प्रभार लेकर अधिकारी ऐशो आराम से रह कर मुफ्त तनख्वाह ले रहे है। तीन साल पहले तत्कालीन कलेक्टर ने नजूल पट्टों का नवीनीकरण व अन्य कार्यों के लिए शहर के वार्डों में शिविर लगाये गये थे। शिविर लगाने का उद्देश्य था कि लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निपटारा हो परन्तु शिविर में लिए गये आवेदनों का निपटारा भी आज पर्यन्त नहीं हो पाया है। ऐसे में शिविर लगाने का उद्देश्य भी अधूरा ही रह गया।