रायगढ़

हाई टेंशन तार की चपेट में दो युवक झुलसे
25-Jun-2025 4:12 PM
हाई टेंशन तार की चपेट में दो  युवक झुलसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 25 जून। घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई हाई जिसमे हाई टेंशन तार कि चपेट में आने से दो युवक बुरी तरह झुलस गये है। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार टेंडा के दो युवक पेड़ का डंगाल काटने के लिए पेड़ पर चढ़े थे उसी समय दोनों युवक का पेड़ पर से नियंत्रण खो बैठे और पेड़ के बगल में लगे हाई टेंशन तार कि चपेट में आ गये। तार कि चपेट में आने से दोनों युवक बुरी तरह से झूलस गये है। घटना लगभग शाम 5 बजे के आसपास कि बताई जा रही है। परिजनों ने घायलों को घरघोड़ा बीएमओ डॉ. एस आर पैंकरा ने अपने डाक्टरों कि टीम के साथ तत्काल झूलसे हुए युवकों का प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। जिससे जल्दी से जल्दी युवकों को उचित उपचार मुहैया कराया जा सके।

ूलसे युवकों का नाम राहुल राठिया पिता मालिकराम राठिया 25 साल और कमल राठिया पिता उम्मेद राठिया दोनों निवासी टेंडा थाना घरघोड़ा बताया जा रहा है दोनों युवकों में राहुल राठिया कि स्थिति गंभीर बताई जा रही है। 


अन्य पोस्ट