रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धरमजयगढ़, 18 जून। नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद गगनदीप सिंह कोमल ने पीडब्ल्यूडी विभाग की घोर लापरवाही को लेकर अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा कर दी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि 23 जून तक विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती, तो वे दोपहर 12 बजे से पीडब्ल्यूडी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ जाएंगे।
यह मामला खरसिया-पत्थलगांव मुख्य मार्ग के निर्माण से जुड़ा है, जिसे वर्ष 2020 में श्रीजी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी को ठेके पर दिया गया था। इस परियोजना के अंतर्गत नीचेपारा क्षेत्र में सडक़ निर्माण के साथ दोनों ओर नाली निर्माण का भी प्रावधान था। किंतु सडक़ की ऊंचाई 2 से 3 फीट तक बढ़ा दी गई है, जिससे बरसात का पानी बस्तियों की ओर बहकर लोगों के घरों में घुस रहा है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि मामूली बारिश में भी नालियों के अभाव के कारण सडक़ों से पानी निकलकर रिहायशी इलाकों में तबाही मचाता है।
पार्षद कोमल ने बताया कि वे इस समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को मौखिक रूप से भी अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। पार्षद कोमल के अनुसार यह धरना न केवल एक जनप्रतिनिधि का विरोध है, बल्कि उन सैकड़ों परिवारों की आवाज है, जो हर बरसात में अपने घरों में पानी घुसने का डर लेकर जीते हैं। यदि समय रहते संबंधित विभाग जागरूक नहीं होता, तो यह आंदोलन और भी व्यापक रूप ले सकता है। अब देखना यह होगा कि स्थानीय प्रशासन पार्षद की चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या जनता को इस जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए कोई सार्थक पहल की जाती है या नहीं।