रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 जून। भालूनारा से राबर्टसन रेल्वे स्टेशन तक की जर्जर सडक़ को लेकर प्रभावित गांवों के ग्रामीणों के द्वारा आन्दोलन किया गया था। जिसमें नया सडक़ बनाने की आश्वासन मिलने के बाद आन्दोलन को समाप्त किया गया है।
ग्राम भालूनारा चौक से ग्राम नवागांव, पामगढ़ चौक, छोटेडूमरपाली, बड़ेडूमरपाली व अम्बेडकरनगर होते हुए राबर्टसन रेल्वे स्टेशन तक अडानी कम्पनी के द्वारा ट्रकों के माध्यम से कोयला की ढुलाई कि जा रही है। जिस कारण सडक़ की हालत काफी खराब हो गई है । इस गंभीर समस्या को लेकर 9 जून को सुबह से ही प्रभावित गांवों के ग्रामीणों द्वारा विधिवत सूचना कर ग्राम नवागांव चौक पर अनिश्चित कालीन आन्दोलन किया जा रहा था। जिसमें स्थानीय विधायक उमेश पटेल भी शामिल हुए। खरसिया एसडीएम श्री तिवारी के नेतृत्व में अडानी कम्पनी के द्वारा नया सडक़ बनाने का आश्वासन दिया गया है।
आन्दोलन में शामिल हुए विधायक उमेश पटेल
जर्जर सडक़ को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा अनिश्चित कालीन आन्दोलन किया जा रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा विधायक उमेश पटेल को दी गई थी। जिस पर विधायक उमेश पटेल आन्दोलन स्थल पहुंच कर ग्रामीणों को समर्थन किए। आन्दोलन स्थल पर ग्रामीण व विधायक उमेश पटेल से बातचीत करने के लिए खरसिया के एसडीएम प्रवीण तिवारी अपने साथ अडानी कम्पनी के कर्मचारियों को लेकर आए।
श्री पटेल ने ग्रामीणों की मांग जर्जर सडक़ को नया बनाने की बात कही गई। जिस पर खरसिया एसडीएम के पहल पर अडानी कम्पनी के कर्मचारियों नें अगामी 12 जून बुधवार को बरसात में चलने लायक भालूनारा से राबर्टसन तक की सडक़ को रिपेयरिंग में डब्लू.एम.एम. करने व अक्टूबर माह में सडक़ को नया बनाने की लिखित आश्वासन विधायक उमेश पटेल को देने की बात कही गई। जिस पर विधायक उमेश पटेल ने अधिकारियों से कहा है कि यह आश्वासन अंतिम है। इस पर किसी भी प्रकार की धोखा नहीं होना चाहिए। जिसके बाद आन्दोलन को समाप्त किया गया गया है।