रायगढ़

बेतरतीब वाहन पार्किंग व अवैध कब्जा मुक्त कराएं- आयुक्त
09-Jun-2025 4:15 PM
बेतरतीब वाहन पार्किंग व अवैध कब्जा मुक्त कराएं- आयुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 9 जून।  शुक्रवार को निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने टाइम लिमिट (समय सीमा) की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सडक़ों पर वाहनों को पार्किंग करने एवं अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश अतिक्रमण निवारण दस्ता को दिए। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीज एन सहित कार्यालय में आए आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए समय सीमा के भीतर निराकरण कर पोर्टल में अपडेट करने सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया। आवेदनों का समय पर निराकरण नहीं करने वाले अधिकारी एवं विभाग प्रमुख कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।

 

कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कहा कि समय सीमा की बैठक में जनदर्शन के अलावा कार्यालय में प्राप्त महत्वपूर्ण आवेदनों को भी शामिल किया जाता है। इसमें संबंधित विभाग प्रमुखों को आवेदनों को प्रेषित कर उसका समय पर निराकरण करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी आवेदनों को निराकरण करने पर लेटलतीफी की जा रही है। उन्होंने विभिन्न जनदर्शन एवं कार्यालय में प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए समय सीमा पर निराकरण करने के निर्देश सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को दिए। समय सीमा के भीतर आवेदनों का निराकरण नहीं होने की स्थिति पर संबंधित विभाग प्रमुख के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। बैठक में कलेक्टर टीएल, कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीजीएन के अंतर्गत मिले एक-एक आवेदन पर चर्चा की गई। इस दौरान शहर के कबीर चैक से छातामुड़ा, गोगा राइस मिल से ट्रांसपोर्ट नगर रोड एवं शहर के सभी आउटर एवं मुख्य चौक चौराहों सडक़ों पर वाहनों की अवैध पार्किंग और अवैध ठेला गुमटी वालों के अतिक्रमण पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर के सभी मुख्य मार्गों को नया बनाया गया है। वाहनों के पार्किंग व ठेला गुमटी वालों के अतिक्रमण से सडक़ खराब होने की शिकायत सामने आ रही है। उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी को रूप से सडक़ पर वाहन पार्किंग एवं अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही करने अभियान चलने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट