रायगढ़

मोर गांव मोर पानी के तहत श्रमदान
06-Jun-2025 7:45 PM
मोर गांव मोर पानी के तहत श्रमदान

सारंगढ़, 6 जून। मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत बिलाईगढ़ के ग्राम बिरसा में श्रमदान करके सोकता गड्डा किया गया । उसके बाद बिलाईगढ़ जनपद में सरपंच सचिव , महिला समूह के सदस्यों का मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत चल रहे प्रशिक्षण में भाग लिया । वहाँ उपस्थित जनसमूह को पानी बचाने संबोधित किया । वहाँ लोगो को लक्ष्य दिया की सभी गाँव में श्रमदान करके कम से कम 10 सोकता गड्डा बनाये । उपस्थित बिहान के महिला समूह को संबोधित करते उन्होंने कहा कि - कलेक्टर कन्नौजे ने कहा कि - जल संरक्षण करते हुए अपनी आजीविका को भी बढ़ाए । जल संरक्षण करके मछली पालन करें । धान के बजाय ड्रिप पद्धति से खेती करके अधिक लाभ कमाये भूमिगत जल का दोहन धान में ज़्यादा होता है उसके बदले अन्य फसल लगाये । ड्रिप से खेती करने से प्रति एकड़ लाभ भी अधिक होता है । इस दौरान जिपं सीईओ इंद्रजीत बर्मन, एसडीएम जनपद सीईओ नायक सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट