रायगढ़
शासकीय भूमि पर भू-माफिया का कब्जा!, 100 साल पुराना रास्ता बेचने की साजिश
05-Jun-2025 6:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मोहल्लेवासी भडक़े, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जून। लैलूंगा नगर पंचायत में भू-माफिया का दुस्साहस अब सर चढक़र बोल रहा है। वार्ड नंबर 11 के शांति नगर, पटेल मोहल्ला के लोग तब भौंचक रह गए जब उन्हें पता चला कि जिस रास्ते से उनकी पीढिय़ां एक सदी से ज्यादा समय से गुजरती रही हैं अब उसे भी निजी जमीन बताकर प्लॉट काटकर बेचने की साजिश रची जा रही है।
खसरा नंबर 624 की शासकीय आबादी भूमि में यह रास्ता दर्ज है, लेकिन स्थानीय रसूखदार भू-माफिया गुलाब राय सिंघानिया ने इसे भी अपने कब्जे में बताते हुए बेशर्मी से रास्ते को खत्म कर निजी प्लॉट में तब्दील करने की चाल चल दी है। इस खुली लूट और सरकारी संपत्ति की बंदरबांट के खिलाफ अब मोहल्ले के लोग उठ खड़े हुए हैं। सैकड़ों नागरिकों ने एसडीएम अक्षा गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे