रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 जून। युवक के सीने पर सिलबट्टा से वार करके उसकी हत्या कर देने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार डोलेसारा पंचायत के कठरापाली निवासी ओमप्रकाश कुर्रे युवक की आज अज्ञात शख्स ने सिपाई में उपयोग होने वाले पत्थर सिलबट्टा से वार करके हत्या कर हत्या दी गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है।
साथ ही साथ पुलिस गांव के ग्रामीणों के अलावा संदेहियों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच के दौरान बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश की वजह से ओमप्रकाश की बेरहमी से हत्या कर आरोपी फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेने की बात कह रही है।