रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 जून। रायगढ़ जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहें हैं, और उनके द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बीती रात कार सवार चार युवकों द्वारा लूटपाट के 7/8 घटनाओं को अंजाम दिए जाने की जानकारी मिली है, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए सफराज खान 30 साल निवासी झरियापारा ने बताया कि वह सौरभ अग्रवाल का ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एएक्स 3899 का चालक है। ट्रेलर चालक ने बताया कि आज प्रात: कोयला लोड करके वह राबर्टसन रेल्वे साईडिंग गया हुआ था जहां से कोयला खाली करने के बाद अदानी माईन्स मिलूपारा जाने के लिये निकला था इस दौरान सुबह 4 बजे के आसपास जब वह ग्राम देहजरी के पास पहुंचा ही था कि छाल की तरफ से सिफ्ट कार क्रमांक सीजी 13 यू 0557 में सवार चार लडक़े ट्रेलर वाहन के सामने आकर लात घुसों से ट्रेलर चालक की पिटाई करते हुए उसके जेब में रखे नगदी रकम 2 हजार 600, मोबाईल फोन सहित ट्रेलर वाहन की चाबी छीनकर ट्रेलर लेकर खरसिया तरफ भाग रहे थे।
पीडि़त ने बताया कि किसी तरह वह डायल 112 में सूचना देकर उनके साथ आगे तरफ पहुंचा तो देखा कि भालूनारा कोल्ड स्टोर के पास आरोपियों उक्त ट्रेलर वाहन को रोड के नीचे उतार दिया था इस दौरान पुलिस ने चारो आरोपियों को पकड़ा जिसमें स्वयं स्वर्णकार, धनराज पटैल, युग शर्मा एवं दीपक ग्वाल वंशी साकिनान छाल निवासी हैं शामिल है।
एक रात में 7-8 लोगों को लूटा
खरसिया पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 126 (2)3(5)309(6) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने खरिसया सहित छाल क्षेत्र में एक ही रात से 7-8 जगह लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।
छाल में भी लूटपाट की वारदात को दिया अंजाम
इसी तरह कार सवार आरोपियों ने बलौदाबाजार से सीमेंट लेकर धरमजयगढ़ जा रहे एक वाहन क्रमांक सीजी 13 एएच 3008 के चालक केशव कुमार यादव पिता कुंजराम यादव से छाल थाना क्षेत्र के नवापारा से कुछ दूर आगे ढाबा के सामने ही मारपीट करते हुए लगभग 5 हजार की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। जिसके बाद वाहन चालक ने पूरे मामले की जानकारी डायल 112 में दे दी थी और रात से ही आरोपियों को पतासाजी की जा रही थी।