रायगढ़

जमीन के अंदर छिपाकर रखा महुआ पास जब्त, किया नष्ट
02-Jun-2025 7:26 PM
जमीन के अंदर छिपाकर रखा महुआ पास जब्त, किया नष्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 जून। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है जिसमें कोतरारोड पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार सुबह ग्राम बायंग में नाले के किनारे छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में महुआ पास का पुलिस ने न केवल नष्टीकरण किया, बल्कि ग्रामीणों को मुनादी कर चेतावनी भी दी कि अवैध शराब बनाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन में कोतरारोड थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु चल रहे विशेष अभियान के तहत थाना स्टाफ द्वारा लगातार गांवों में पेट्रोलिंग की जा रही है और ग्रामीणों को समझाईश दी जा रही है कि वे अवैध शराब निर्माण से दूर रहें।

इसी क्रम में 1 जून की सुबह थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बायंग के नाले किनारे अवैध रूप से महुआ शराब तैयार की जा रही है। सूचना की तस्दीक कराते हुए थाना स्टाफ तत्काल मौके पर रवाना हुआ और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी कर दबिश दी गई।

पुलिस को मौके पर करीब 50 से 60 प्लास्टिक डिब्बों में बड़ी मात्रा में महुआ पास रखा मिला, जिसे कुछ डिब्बे जमीन में गाडक़र भी छिपाया गया था। पुलिस टीम ने मौके पर ही सभी डिब्बों को बाहर निकालकर महुआ पास का नष्टीकरण किया।

कार्रवाई के दौरान गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को चेतावनी दी गई कि यदि किसी ने भविष्य में अवैध शराब बनाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट