रायगढ़

शिक्षिका के सूने मकान में चोरी
01-Jun-2025 9:03 PM
शिक्षिका के सूने मकान में चोरी

रायगढ़, 1 जून। परिवार के साथ घुमने गई माध्यमिक शाला चारभांठा में पदस्थ एक शिक्षिका के सुने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए नगदी रकम और सामानों को मिलाकर लगभग 52 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए स्वेता राठिया ने बताया कि वह माध्यमिक शाला चारभांठा में वह शिक्षक के पद पर पदस्थ है और घरघोड़ा आईटीआई के सामने प्रेम नगर में एक साल से खुद के मकान में रहती है। पीडि़ता ने बताया कि 22 मई की दोपहर डेढ़ बजे पूरे परिवार के समेत वह घुमने के लिये हैदराबाद गई थी जहां कल रात करीब साढ़े 9 बजे घर पहुंची तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और  सिटकिनी लगा हुआ था, अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए जब पीडि़ता ने पीछा जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए, पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। पीडि़ता ने बताया कि पीछे के दरवाजे से जब वह अंदर घुसी तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

 और आलमारी भी खुली हुई थी। डायनिंग हाल में रखा टीवी भी गायब मिला। साथ ही साथ स्टोर रूम का भी ताला टूटा हुआ था जहां से अज्ञात चोरों ने चांदी का पायल 2 जोड़ी, चांदी की कटोरी 1 नग, कांसा की थाली 2 नग, नया कपड़ा, जींस, पेंट, कुर्ता, शर्ट के अलावा नगदी रकम 20 हजार को मिलाकर अज्ञात चोरों ने उनके सूने मकान से लगभग 52 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 

बहरहाल पीडि़ता की शिकायत के बाद घरघोड़ा पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (ए) 331(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए उनकी पतासाजी में जुट गई है। अज्ञात आरोपियों तक पहुंचने के लिये पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।


अन्य पोस्ट