रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 मई। रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक में शुक्रवार की सुबह बैल चराने खेत की तरफ गए बुजुर्ग की करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गई वहीं उसके दोनों बैल भी इस घटना का शिकार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाघाडोला का रहने वाला सुरेन्द्र पाव 57 साल रोजाना की भांति आज सुबह 9 बजे के आसपास अपने मवेशियों चराने के लिये गांव के सोनालीमुड़ा के पास गया हुआ था। इसी दौरान सुरेन्द्र और एक बैल और एक गाय एकाएक टूट कर खेत में गिरे करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गए जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
खेत में बुजुर्ग और उसके दो बैलों को अचेत अवस्था देखते हुए गांव के ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकरी पुसौर थाने में दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग पंचनाम कार्रवाई पश्चात बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के दौरान बुजुर्ग के पैर में जलने के निशान मिले है।
मवेशियों को बचाते हुई मौत
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सुरेन्द्र पाव आज जब गाय चराने गया था इसी बीच हवा तूफान में टूटकर गिरे बोर के करंट प्रवाहित तार के संपर्क में उसके मवेशी आ गए जिन्हें बचाने के चक्कर में ही अधेड़ ग्रामीण की मौत हो गई।
इस घटना के बाद पुलिस के साथ-साथ विद्युत विभाग की टीम और पशु विभाग के अधिकारियों की टीम गांव पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अकेले की रहता था ग्रामीण
गांव के ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सुरेन्द्र पाव की शादी नहीं हुई थी और वह अकेले ही रहकर रोजी मजदूरी करके जीवन यावन करते आ रहा था। मृतक का भाई जो कि मचीदा में रहता है उसे भी घटना से अवगत कराने के बाद वे मौके पर पहुंचे हैं। खेत में करंट प्रवाहित बोर पंप का तार टूटने की जानकारी किसी को भी नही थी। अगर इस बात की जानकारी रहती तो यह घटना नही हुए रहती।