रायगढ़

रायगढ़, 30 मई। जिला अस्पताल के सामने लगाये गए तार को हटाने की मांग को लेकर आटो चालकों ने नगर निगम महापौर को ज्ञापन सौंपा है।
महापौर के नाम सौंपे गए ज्ञापन पत्र ने आटो चालकों ने कहा है कि वे 15 सालों से किरोड़ीमल शासकीय चिकित्सालय के बगल में आटो लगाकर जीवन यापन करते आ रहे है। उस जगह का अब घेराव कर दिया गया है तथा वहां आटो लगाने पर पुलिस के द्वारा मना किया जाता है। जिससे समस्त आटो चालक आगे पीछे अपना आटो लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे है तथा समस्त आटो चालक की मांग है कि उक्त घेरे गए तार की जगह पर अगर प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाता है तो वहां पर हास्पीटल में आने वाले तथा वहां से रिक्शा आटो आदि पर सवार होने वाले राहगीरों को काफी राहत मिलेगी।
आटो चालक संघ ने महापौर से मांग की है कि उक्त घेरे गए तार को हटवाकर वहां पर प्रतीक्षालय का निर्माण किया जाए।