रायगढ़

आईजी ने किया जिला पुलिस रायगढ़ का वार्षिक निरीक्षण, परेड की ली सलामी
29-May-2025 3:58 PM
आईजी ने किया जिला पुलिस रायगढ़ का  वार्षिक निरीक्षण, परेड की ली सलामी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 मई। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने बुधवार सुबह परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली। परेड कमांड की जिम्मेदारी रक्षित निरीक्षक अमित सिंह के पास रही, वहीं सेकंड इन कमान उपनिरीक्षक गेंदलाल साहू रहे। परेड निरीक्षण के दौरान अच्छे गणवेश में उपस्थित पुलिस कर्मियों को आईजीपी ने प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किया। इसके पश्चात राजपत्रित अधिकारी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक व प्रधान आरक्षकों से एक- एक टोलियों का ड्रिल अभ्यास कराया गया। डॉ. शुक्ला ने बारी-बारी से पुलिस बैंड, बीडीएस टीम व वाहन शाखा का निरीक्षण भी किया।

परेड निरीक्षण के बाद आयोजित पुलिस सम्मेलन में आईजीपी ने अधिकारियों व कर्मचारियों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं व सुझाव सुने। सम्मेलन में अधिकतर कर्मियों ने पारिवारिक कारणों से अन्य जिलों में स्थानांतरण की मांग की, जिस पर आईजीपी ने न्यायोचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि थानों और चौकियों में आने वाले पीडि़तों की शिकायतों पर संवेदनशीलता से त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता में पुलिस की सकारात्मक छवि बनी रहे। उन्होंने दोहराया कि अनुशासन ही पुलिस व्यवस्था की बुनियाद है और किसी भी स्तर की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

उन्होंने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने पर बल देते हुए पुलिसकर्मियों को रोजाना कम से कम एक घंटे योग, एक्सरसाइज और वर्कआउट के लिए निकालने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कहा कि ड्यूटी के साथ-साथ अपने परिवार को भी समय देना जरूरी है, जिससे मानसिक संतुलन बना रहे। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आईजीपी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस की आदर्श छवि को सशक्त करने की दिशा में पूरी निष्ठा से कार्य किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा, श्रीमती साधना सिंह, उत्तम प्रताप सिंह, सिद्धांत तिवारी एवं जिले के सभी थाना चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दोपहर पुलिस कार्यालय रायगढ़ का निरीक्षण किया गया। पुलिस महानिरीक्षक ने सभी शाखा प्रमुखों के कार्यों की समीक्षा की तथा उन्हें गुणवत्ता पूर्वक कार्यों के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया और लंबित फाइलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट