रायगढ़

शिक्षा में गुणवत्ता के लिए युक्तियुक्तकरण जरूरी-साय
28-May-2025 3:45 PM
शिक्षा में गुणवत्ता के लिए युक्तियुक्तकरण जरूरी-साय

 मुख्यमंत्री बोले, जारी रहेगी अध्यापकों की भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 मई।  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि युक्तियुक्तकरण शिक्षकों और छात्रों के साथ ही शिक्षा के गुणवत्ता सुधारने के लिए हो रहा है, ऐसे मामलों में कोई शंका नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो शिक्षक भर्ती को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है उसमें भी कोई तथ्य नहीं है। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को रायगढ़ के कलेक्टर सभाकक्ष में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उनके साथ रायगढ़ के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद थे। उन्होंने युक्तियुक्तकरण के सवाल पर कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए यह जरूरी कदम है। जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि इससे शिक्षक नाराज हैं तो उन्होंने पलटकर सवाल किया कि शिक्षक ये तो बताएं कि वे नाराज क्यों हैं ? उन्होंने इस अफवाह को बेबुनियाद बताया कि अध्यापकों के पद समाप्त हो जाएंगे और उनकी भर्ती नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के भारती के लिए वित्त मंत्रालय में प्रस्ताव गया हुआ है यह जल्द ही कार्यान्वित भी होगा और प्रत्येक वर्ष आवश्यकतानुसार भर्ती भी होगी। 

नक्सलवाद जैसे सवाल पर कहा कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने कांग्रेस की पूरी लीडरशीप खत्म कर दी लेकिन उनकी सरकार आई तो न ही उन्होंने झीरम के घटना पर कोई करवाई की न ही नक्सलियों के उन्मूलन की ओर ध्यान दिया।यह पूछे जाने पर कि सुप्रीमकोर्ट के द्वारा जबकि राज्य सरकार द्वारा गठित किए जाने का रास्ता साफ हो गया है क्या सरकार इसकी फिर से जांच की जरूरत समझती है ? उन्होंने कहा कि एक न्यायिक आयोग का भी गठन इस संबंध में हुआ था उसकी भी रिपोर्ट आई थी। अब देखते हैं इसमें क्या और किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट