रायगढ़

ट्रेलर की ठोकर, जिंदल के गार्ड की मौत
27-May-2025 8:54 PM
ट्रेलर की ठोकर, जिंदल के गार्ड की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 मई। सिक्युरिटी बैरक लौट रहे जिंदल कंपनी के एक गार्ड को ट्रेलर चालक ने जोरदार ठोकर मार दियाष इस दौरान मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों की सूचना के बाद पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है, उक्त मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक तमनार थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए धर्मेंदर सिंह ने बताया की उसका साला दीपक सिंह भी बीते एक साल से उसके साथ श्रैच्स् कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था। कल सुबह दीपक अपने एक दोस्त अंश प्रताप के मोटर सायकल को लेकर सुबह 8 बजे निकला था। इस दौरान सिक्युरिटी बैरक वापस आते समय जब वह शाम करीब सवा 4 बजे के आसपास आमाघाट पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा ही था की ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 13 एडब्ल्यू 7416 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दीपक को अपनी चपेट में ले लिया। यह दुर्घटना इतना भयंकर था की युवक का सिर और चेहरा पूरी तरह से कुचला गया था मौके पर मिले आधार कार्ड के हिसाब से मृतक की शिनाख्त हो सकी।

जिसके बाद मर्ग पंचनामा उपरांत मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

बहरहाल परिजनों की रिपोर्ट के बाद तमनार पुलिस आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 184, 106(1)बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


अन्य पोस्ट