रायगढ़

दो ट्रेलरों की भिड़ंत, एक चालक की मौत, दूसरा फरार
27-May-2025 8:53 PM
दो ट्रेलरों की भिड़ंत, एक चालक की मौत, दूसरा फरार

रायगढ़, 27 मई। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंगुरसिया पालीघाट के पास बीती रात दो ट्रेलरों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत के बाद एक ट्रेलर चालक की केबिन में फंसकर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर क्षेत्र के बंगुरसिया पालीघाट मार्ग में बीती रात दो ट्रेलरों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भयंकर सडक़ दुर्घटना में एक ट्रेलर का चालक केबिन में ही फंस गया और कई घंटे तक फंसे रहने के कारण उसी स्थान पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक करीब 8 घंटे तक केबिन के भीतर ही फंसा रहा और समय पर उचित सहायता नही मिल पाने के कारण उसने वहीं पर दम तोड़ दिया।


अन्य पोस्ट