रायगढ़

तेज रफ्तार हाइवा ने ली गाय की जान, ग्रामीणों में आक्रोश
27-May-2025 8:52 PM
 तेज रफ्तार हाइवा ने ली गाय की जान, ग्रामीणों में आक्रोश

रायगढ़, 27 मई। खरसिया क्षेत्र के ग्राम बिंजकोट-दर्रामुड़ा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बाजार चौक दर्रामुड़ा से शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड कंपनी मार्ग पर, तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक सीजी 11 बीई 3118 ने एक गाय को कुचल दिया। इस हादसे में गाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका एक बछड़ा सुरक्षित बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाजार चौक दर्रामुड़ा के पास गाय को चपेट में ले लिया। यह हाइवा वाहन चंद्रा क्रशर उद्योग (नगझर) से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। घटना के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नाराजगी जाहिर करते हुए कंपनी प्रबंधन को सूचना दी। ग्रामीणों ने भारी वाहनों की अव्यवस्थित आवाजाही और चालकों की लापरवाही पर सख्त आपत्ति जताई है।

उनका कहना है कि यदि ऐसे हादसों पर तुरंत नियंत्रण नहीं पाया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बाजार चौक दर्रामुड़ा जैसे भीड़भाड़ वाले स्थान पर इस तरह के लापरवाह भारी वाहनों की आवाजाही लगातार खतरा बनी हुई है। प्रशासन और कंपनी प्रबंधन को इस मामले में जवाबदेह ठहराते हुए ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट