रायगढ़

तलईपल्ली कोयला खदान से अब अन्य ग्राहकों को भी मिलेगा कोयला
27-May-2025 3:02 PM
तलईपल्ली कोयला खदान से अब अन्य ग्राहकों को भी मिलेगा कोयला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 मई। तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना से एनटीपीसी द्वारा अब अपने ऊर्जा संयंत्रों के अलावा अन्य ग्राहकों को भी कोयला बेचा जाएगा। इसके लिए 28 मई को प्री-बिड बैठक और क्लाइंट साइट विजिट का आयोजन किया जा रहा है। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड के तहत आने वाली इस खदान से देशभर के व्यापारियों की बड़ी संख्या में आने की संभावना जताई जा रही है।

 

एनटीपीसी करीब 2 लाख मीट्रिक टन कोयला बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। बिक्री प्रक्रिया मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएसटीसी) के माध्यम से 6 जून को शुरू की जाएगी। 28 मई को आयोजित साइट विजिट में संभावित खरीदार खदान का दौरा कर सकेंगे, जिससे बोली प्रक्रिया में पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।


अन्य पोस्ट