रायगढ़

वाहन की टक्कर से ग्रामीण की मौत
26-May-2025 9:08 PM
वाहन की टक्कर से ग्रामीण  की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 मई। रायगढ़ जिले में सडक़ किनारे टहल रहे एक ग्रामीण को अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौंत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है, मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक अमन कुमार महंत ने पुसौर थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया की उसके पिता ग्राम चिखली में स्थित मेहमान ढाबा में काम करते थे और वहीं रहते थे। कल उसे सूचना मिली की सडक़ किनारे टहलते समय अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसके पिता को पीछे से ठोकर मारकर फरार हो गया। बताया जा रहा की अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने का मौका नहीं मिला और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बहरहाल परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुसौर पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।


अन्य पोस्ट