रायगढ़
नदी में मृत मिला हाथी शावक
26-May-2025 9:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ , 26 मई। घरघोड़ा क्षेत्र में लगातार पानी में डूबकर शावक हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है आज घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के पाकादरहा के आरएफ 1269 के चितवाही जंगल में कुरकुट नदी में शावक हाथी का शव मिला।
प्राप्त जानकारी अनुसार 24-25 मई को घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में लगभग 19 हाथियों का दल क्षेत्र में विचरण कर रहा था जिसमें से एक शावक हाथी कि कुरकुट नदी के पानी में डूबने से मौंत हो गई है वन विभाग द्वारा शावक हाथी का शव बहार निकालकर शव का पोस्टमार्टम करा के नियमानुसार दफना गया है। शावक हाथी कि उम्र लगभग 6 माह बताया जा रहा है।
जो कल रात को हाथियों के दल नदी में नहाने के समय उक्त घटना होने कि बात कही जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे