रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 मई। शहर में इन दिनों नई व चमचमाती सडक़ें जनता के लिये एक सौगात बनी हुई है और लोगों को ओपी चौधरी की वजह से गड्ढे और धूल-धक्कड़ से छुटकारा मिल गया है। लेकिन मजे की बात यह है कि विकास की इस गति में रायगढ़ के चक्रधर नगर इलाके में नगर निगम कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। इसका कारण यह है कि सरला विला के सामने से लेकर स्टेडियम रोड स्थित दुर्गा मंदिर तक फिर से दोनों तरफ सडक़ निर्माण तेजी से हो रहा है। पहला यह कार्य चौड़ीकरण के रूप में था और अचानक नई सडक़ के उपर तीसरी परत बनाकर निगम ने शहर वासियों को चौंका दिया है।
एक जानकारी के अनुसार तीन महीने पहले ही सरला विला से लेकर स्टेडियम मार्ग तक दोनों तरफ बेहतरीन सडक़ बनाई गई थी। गुणवत्ता के आधार पर डामरयुक्त यह सडक़ बकायदा शहर की जनता के लिये वरदान साबित हो रही है, पर अचानक इसी सडक़ पर बीते तीन दिनों से नगर निगम फिर से सडक़ के उपर सडक़ बना रहा है, जो कि चौकाने वाला है। लाखों रूपये खर्च करके पहले बनाई गई सडक़ में कोई नुकसान भी नहीं हुआ था और न ही कहीं गड्ढे दिखाई दे रहे थे। बावजूद इसके सरला विला के सामने से दुर्गा मंदिर तक दोनों तरफ फिर सडक़ के उपर सडक़ बनाकर लाखों रूपये खर्च कर दिये गए है।
स्थानीय लोगों का कहना था कि सडक़ के उपर फिर से सडक़ बनाये जाने से यहां के डिवाईडर भी छोटा हो चुका है। स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा है कि सरला विला के पास सुरभी डेयरी, रूपसी गारमेंट के सामने वाले पोर्च में नाली तक नहीं है और ऐसे में नई सडक़ वहां की सीढिय़ों से उपर तक बना दी गई है।