रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 मई। दुकान लगाकर बच्चों का भविष्य बनाने के इरादे से मध्यप्रदेश से रायगढ़ पहुंचे एक शख्स को ऑटो चालक और दो कुलियों ने घुमाने फिराने की बात कहकर नदी किनारे ले जाकर नगदी रकम लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पीडि़त की शिकायत के बाद अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश का रहने वाला शिवराज सिंह शुक्रवार की सुबह 11 बजे के आसपास अपने परिवार के साथ टिटलागढ़ पैसेंजर से रायगढ़ पहुंचा। सामान अधिक होनें के कारण कुली के जरिये वह सामान ऑटो तक पहुंचवाया और फिर अपने गंतव्य स्थान चांदमारी तक पहुंचा। पीडि़त ने बताया कि इस दौरान दोनों कुली और ऑटो चालक ने उससे कहा कि आप इस शहर में नये हैं चलिये आपको शहर में घुमा देते हैं जिससे वह उनकी बातों में आ गया। जिसके बाद उसे सुनसान जगह ले जाकर आरोपियों ने उससे मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला करने की धमकी देते हुए जेब में रखे नगदी रकम निकालने की बात कही। जिससे डरे सहमे शिवराज ने अपने जेब में रखे 45 हजार रूपये आरोपियों को दे दिया, तब आरोपी उसे छोडक़र फरार हो गए। लूट का शिकार हुए शिवराज सिंह ने बताया कि रायगढ़ में कुछ व्यवसाय करके अपने बच्चों के भविष्य बनाने के इरादे से वह रायगढ़ पहुंचा था और उसके साथ आज इस तरह की घटना हो गई।
पीडि़त ने यह भी बताया कि लूट का शिकार होने के बाद वह अपनी फरियाद लेकर सबसे पहले जीआरपी थाने पहुंचा जहां से उसे सिटी कोतवाली थाना भेजा गया। जहां पीडि़त की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच लेते हुए रेलवे स्टेशन के अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जा सके।
सब कुछ बेचकर पहुंचा था रायगढ़
बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह मध्यप्रदेश के बीना में स्थित अपने घर को बेचकर अपनी पत्नी उषा बाई और दोनों बच्चो को लेकर रायगढ़ पहुंचा था। शिवराज की पत्नी उषा जो कि मूलत: जशपुर जिले की रहने वाली और उसकी बहन संकुतला रायगढ़ के चांदमारी क्षेत्र में रहती है। संकुतला मध्यप्रदेश में स्थित के बीना में स्थित उनके घर घूमने गई थी वही उन्हें अपने साथ लेकर रायगढ़ पहुंची थी।
जिला ऑटो चालक संघ ने सौंपा था ज्ञापन
कुछ दिनों पहले ही जिला ऑटो चालक संघ के द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया था कि रेलवे स्टेशन के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने लगा है। इस ओर अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नही की जाती है कभी भी किसी यात्रियों के साथ कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है और उनकी यह आशंका सही साबित हुई।
एक पकड़ाया दो की तलाश जारी
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने बताया की आरोपियों ने रामपुर रोड में हनुमान मंदिर के पास इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। पीडि़त की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली थाना में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। शाम साढ़े 7 बजे एक कुली केदारनाथ बंजारे को पकड़ लिया गया हैं ऑटो चालक गोलू सिदार और एक अन्य की तलाश की जा रही है।