रायगढ़
रायगढ़, 24 मई। रायगढ़ जिले में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर से सूने मकान को निशाना बनाते हुए नगदी रकम के अलावा सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ करके फरार हो जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त जेएसडब्लु कर्मचारी की रिपोर्ट के बाद पुलिस अब अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए जितेश कुमार महंत 28 साल ने बताया कि वह जेएसडब्लु स्टील प्लांट नहरपाली में केमिस्ट के पद पर कार्यरत है। पीडि़त ने बताया कि 19 मई की सुबह साढ़े 6 बजे वह घर में ताला लगाकर कुदमुरा जाने के लिये अपनी मां को बस में बिठाने के बाद वह काम में जेएसडब्लु नहरपाली चला गया था।
रात करीब सवा 7 बजे घर पहुंचा तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था जिसके बाद पीडि़त घर के अंदर पहुंचा तो देखा कि आलमारी और लॉकर खुला हुआ था।
पीडि़त ने बताया कि अज्ञात चोरों ने सुने मकान का फायदा उठाते हुए आलमारी में रखे नगदी रकम 14 हजार, सोने का तुलसी पत्ता माला 2 सेट, सोने का मंगलसूत्र 2 नग, सोने का ईयररिंग 2 जोड़ी, चांदी का पायल 4 सेट, चांदी का कमरबंद 2 नग, चांदी का बाजुबंद 01, चांदी का छल्ला 01 सेट, चांदी की 9 अंगूठी को मिलाकर कुल 48 हजार की संपत्ति को लेकर फरार हो चुका था।
बहरहाल आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद चोरी गए सामान के नही मिलने के पश्चात पीडि़त जितेश कुमार महंत ने परिवारिक सलाह मशवरा पश्चात पूरे मामले की शिकायत खरसिया थाने में की है। जिसके बाद खरसिया पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305(ए) 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।