रायगढ़

108 एम्बुलेंस व 112 वाहन की कमी से तड़पता रहा घायल
24-May-2025 7:48 PM
108 एम्बुलेंस व 112 वाहन की कमी से तड़पता रहा घायल

प्रेस क्लब अध्यक्ष ने निभाई मानवता, बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 24 मई। लैलूंगा अस्पताल में एम्बुलेंस 108 की अनुपलब्धता और थाना का 112 वाहन खराब होने के कारण एक सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को आधे घंटे तक तड़पना पड़ा। यह दर्दनाक घटना शुक्रवार को सामने आई, जब एक हाइवा वाहन और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई।

घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक, नीलाम्बर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार 108 एम्बुलेंस को फोन किया गया, परंतु कोई सहायता नहीं मिल सकी। वहीं, थाना लैलूंगा का 112 वाहन भी तकनीकी खराबी के कारण उपलब्ध नहीं था। मौके पर मौजूद लोगों ने जब सभी प्रयास विफल होते देखे, तब घायल युवक को सडक़ पर तड़पता छोड़ दिया गया। इसी बीच सूचना मिलने पर प्रेस क्लब अध्यक्ष शेखर जायसवाल मौके पर पहुंचे और तत्काल मानवीय पहल करते हुए पिकअप वाहन की व्यवस्था कर घायल को लैलूंगा अस्पताल पहुंचाया। उनकी त्वरित पहल से युवक का इलाज जारी है।

स्थानीय जनों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि एम्बुलेंस और पुलिस वाहन 112 समय पर उपलब्ध होते तो घायल को समय रहते उपचार मिल सकता था। यह घटना स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवा प्रणाली की लचर व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से मांग की जा रही है कि क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और खराब 112 वाहन को शीघ्र सुधारकर सक्रिय किया जाए, ताकि भविष्य में किसी की जान लापरवाही के कारण न जाए।


अन्य पोस्ट