रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 मई। जिला खनिज विभाग की ओर से अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खनिज अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई की है। मंगलवार को एक विशेष दौरे के दौरान खनिज अधीक्षक ने 3 गिट्टी से भरी गाडिय़ों और 1 मुरूम से भरी गाड़ी को पकड़ा। इन गाडिय़ों के पास खनिज परिवहन अधिनियम के तहत आवश्यक परमिट नहीं था।
खनिज अधीक्षक ने बताया कि पकड़ी गई गाडिय़ों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दोषी वाहन चालकों और संबंधित पक्षों पर जुर्माना और दंड लगाया जाएगा।
इसके साथ ही, अवैध खनिज परिवहन को रोकने के लिए विभाग द्वारा नियमित जांच और निगरानी तेज कर दी गई है। अधीक्षक ने चेतावनी दी कि अवैध खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे खनिज परिवहन के लिए वैध दस्तावेजों का उपयोग करें और नियमों का पालन करें, ताकि दंडात्मक कार्रवाई से बचा जा सके।