रायगढ़

देह व्यापार के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट थाने में शिकायत पर भी कार्रवाई नही
23-May-2025 8:26 PM
देह व्यापार के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट थाने में शिकायत पर भी कार्रवाई नही

अब एसपी से मिले गांव वाले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 मई। रायगढ़ शहर के महज 10 किलोमीटर गढ़उमरिया गांव के जामटिकरा में एक परिवार पर वेश्यावृत्ति का आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि इंदिरा साहू और उसके पति राम नारायण साहू के द्वारा बाहर से लड़कियों को लाकर वेश्यावृत्ति कराई जा रही है। इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है और बाहर से लडक़ी लडक़ों को बुलाया जाता है और देह व्यापार किया जा रहा है इसकी वजह से गांव की महिलाओं को बुरी नजर से बाहरी लोग देख रहे हैं महिलाओं को परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों ने जूटमिल थाना में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद गांव की महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि इंदिरा साहू और उसके पति के द्वारा बाहर से लड़कियों को बुलाया जाता है और अपने घर में वेश्यावृत्ति करवाया जाता है। इससे गांव में बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ गई है और महिलाओं को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इंदिरा साहू और उसके पति को गांव से निकाला जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


अन्य पोस्ट