रायगढ़

ऑटो-कार में जबरदस्त भिड़ंत
19-May-2025 9:50 PM
ऑटो-कार में जबरदस्त भिड़ंत

ऑटो चालक सहित 3 घायल, 1 गंभीर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 मई।
घरघोड़ा रायगढ़ रोड में भयंकर सडक़ हादसा हुआ है जिसमे ऑटो और ब्रेजा कार में भिड़ंत होने से 3 घायल हो गये है उसने से एक 6 वर्षीय बच्चे कि हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी ऑटो क्रमांक सीजी 13 एआर 9291 में सवार ऑटो में 4 लोग सवार थे जिसमे नरेंद्र साहू उम्र 30 वर्ष कुसुम साहू पति नरेंद्र साहू उम्र 30 वर्ष लवंशी साहू उम्र 6 वर्ष गुडेली जिला सारंगढ़ के साथ इन्ही का एक 3 वर्षीय बच्चा बैठे हुए था सभी ऑटो में बैठकर रायगढ़ कि ओर से घरघोड़ा में किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। उसी समय अमलीडीह के पास ऑटो चालक ट्रेलर को ओवरटेक करने कि कोशिश कर रहा था इसी दौरान सामने से एक ब्रेजा कार घरघोड़ा से रायगढ़ कि तरफ जा रही थी। अमलीडीह गाँव में ब्रेजा कार और ऑटो में जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई।

 

टक्कर कि आवाज इतनी तेज थी कि गाँव वाले को कुछ समझ नहीं आया। लोग घरों से बहार निकल आये और देखते देखते लोगों कि भीड़ जमा हो गई थी। ऑटो और कार कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ब्रेजा कार के एयर बैग खुल गया जिसके कारण कार में सवार सभी सुरक्षित रहे। वही ऑटो चालक नरेंद्र साहू उम्र 30 वर्ष कुसुम साहू पति नरेंद्र साहू उम्र 30 वर्ष लवंशी साहू उम्र 6 वर्ष गुडेली सारंगढ़ को चोट लगी है लवंशी कि हालत गंभीर बताई जा रही है उन्ही के एक 3 वर्षीय बच्चे को किसी प्रकार कि कोई चोट नहीं लगने कि जानकारी मिली है। घायलों को तुरंत ग्रामीणों के सहयोग से घरघोड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया है जहाँ घायलों का उपचार जारी है। वही लवंशी साहू को जिला अस्पताल रिफर करने कि जानकारी मिल रही है।


अन्य पोस्ट