रायगढ़

रायगढ़, 18 मई। तीन दिन पहले मां मनी आयरन एण्ड इस्पात कंपनी में फर्नेश ब्लास्ट की घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों मजदूर की इलाज के दौरान राजधानी रायपुर में मौत हो गई। इस घटना के बाद कंपनी प्रबंधन की तरफ से मृतक के परिजनों को 7 लाख रूपये का मुआवजा दिया गया है लेकिन परिजनों की मांग है कि उन्हें 15 लाख मुआवजा दिया जाना चाहिए।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग के पंूजीपथरा के एंस्ट्रीयल पार्क में स्थित मां मनी आयरन एण्ड इस्पात कंपनी में बुधवार की रात दो बजे फर्नेश ब्लास्ट हो जाने की घटना में गंभीर रूप से झुलसे रामानंद साहनी 40 साल एवं अनुज कुमार 35 साल को राजधानी रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार की रात रामानंद की और फिर शनिवार को अनुज कुमार की मौत भी हो गई है। इस घटना के बाद कंपनी प्रबंधन की तरफ से मृतक के परिजनों को 7 लाख रूपये बतौर मुआवजा राशि के रूप में दिया गया है, लेकिन मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके घर का मुखिया का कंपनी के अंदर हादसे में मौत हो गई है। ऐसे में यह मुआवजा बहुत कम है।