रायगढ़

ट्रैक्टर, बाइक संग 10 लाख का सामान बरामद, दो गिरफ्तार
17-May-2025 6:56 PM
ट्रैक्टर, बाइक संग 10 लाख का सामान बरामद, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 17 मई। थाना जूटमिल पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में घटना का पर्दाफाश कर दिया है। जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गया ट्रैक्टर और वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक को बरामद किया है।

ट्रैक्टर चोरी की घटना को लेकर कोड़ातराई निवासी अजय चौधरी (28 वर्ष) ने 15 मई को थाना जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्राली, जो उसने 14 मई की रात अपने घर के सामने खड़ी की थी, अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। आवेदन पर पुलिस ने तत्काल धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया।

थाना प्रभारी प्रशांत राव ने अपनी टीम के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। एक महत्वपूर्ण सुराग मिलने पर संदेही यशवंत पटेल निवासी चपले को पूछताछ किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपने साथी रवि उर्फ भविष्य पटेल के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी की योजना बनाई थी।

आरोपी यशवंत ने बताया कि कुछ दिन पहले वह रायगढ़ कोड़ातराई बारात में आया था, तब इसने रामनगर मोहल्ला कोड़ातराई में रोड़ पर खड़ी ट्रेक्टर को चोरी के लिए अपने साथी रवि उर्फ भविष्य कुमार पटैल को बताया। इनका प्लान था कि चोरी ट्रैक्टर को चोरी कर ईट, गिट्टी सप्लाई के काम पर लगाकर कमाई करेंगे फिर दोनों घटना दिनांक को यशवंत की पल्सर बाइक में आये और ट्रैक्टर को चोरी कर चलाते हुए लेकर फरार हो गये।

आरोपियों के मेमोरेंडम पर उनके घर के बाड़ी से चोरी ट्रैक्टर  महिन्द्रा ट्रेक्टर सीजी-13 ए एन 9400 मय ट्रॉली कीमती 9 लाख रूपये को बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त किया गया बिना नंबरी काला कलर पल्सर किमती 1 लाख रूपये को भी जप्त किया, इस प्रकार जूटमिल पुलिस ने सटीक कार्यवाही करते हुए चोरी मशरूका से अधिक जुमला 10 लाख रूपये की बरामदगी आरोपियों से जब्त किया गया है। जूटमिल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी यशवंत पटैल उम्र 20 वर्ष, रवि उर्फ भविष्य कुमार पटैल  उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी चपले को आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है। 


अन्य पोस्ट