रायगढ़

तेंदूपत्ता तोडऩे गए पांच ग्रामीणों पर जंगली सुअर का हमला
10-May-2025 7:45 PM
तेंदूपत्ता तोडऩे गए पांच ग्रामीणों पर जंगली सुअर का हमला

बरमकेला में भालू ने दो ग्रामीणों को किया घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 मई। रायगढ़ जिले में तेंदूपत्ता तोडऩे जंगल गए 5 ग्रामीणों पर जंगली सुअर ने हमला करके घायल कर दिया, वहीं बरमकेला के जंगलों में 2 ग्रामीणों को भालू ने घायल कर दिया है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज की है। जहां छाल रेंज के अंतर्गत देउरमार में रहे वाला मनीराम, दिलीप राठिया, सुमीत्रा राठिया, ग्राम गलीमार की रहने वाल इंद्रासो बड़ा व राजकुमार शुक्रवार सुबह अलग अलग जंगल में तेंदूपत्ता तोडऩे गए थे। तभी जंगली सुअर के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। इससे ग्रामीण चीखने चिल्लाने लगेए तो आसपास तेंदूपत्ता तोड़ रहे ग्रामीण पहुंचे और हो-हल्ला कर उन्हें खदेड़ा। जिसके बाद जंगली सुअर वापस जंगल की चले गए। तब मामले की वन अमला को दी गई। 

इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओ बाल गोविंद साहू ने बताया कि कल सुबह की घटना है और सभी आसपास गांव के ग्रामीण हैं। मामले की सूचना मिलने के बाद तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। वहीं घायलों को तत्कालिक सहायता राशि दी गई है। ग्रामीणों को अकेले जंगल जाने से मना किया जा रहा है।

इसी तरह सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत गोमार्डा अभ्यारण बरमकेला के चांटीपाली बीट अंतर्गत रोहिनापाली जंगल किनारे भालू ने दो लोगों पर हमला कर दिया है। इस घटना में महेन्द्र बाग पिता दुर्योधन बाग रोहिनापाली एवं पूजा सिदार पिता फुलसिंग सिदार ग्राम चनामुडा जो धनिया उखाडऩे खेत जा रहे थे, तभी सुबह भालू ने हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए सूचना मिलने पर तत्काल परिजनों ने बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में भर्ती कराया गया। महेन्द्र बाग पिता दुर्योधन बाग रोहिनापाली को गंभीर जख्म लगने पर रायगढ़ भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट