रायगढ़

सड़क पर आया हाथियों का दल
08-May-2025 10:40 PM
सड़क पर आया हाथियों का दल

 काफी देर तक वाहनों के पहिये थमे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 8 मई।
जिले में बुधवार की शाम जंगली हाथियों का दल मुख्य मार्ग में आ जाने के कारण कुछ समय के लिये सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। उक्त मामला धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों धरमजयगढ़ वन मंडल में सौ से अधिक जंगली हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। बुधवार की शाम रायगढ़-जशपुर मुख्य मार्ग में अचानक 5 जंगली हाथियों के आ जाने के कारण इस मार्ग में कुछ समय में लिये सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। हाथियों के सड़क पार करने के बाद ही इस मार्ग में वाहनों का परिचालन शुरू हो सका।

 

हाथी मित्र दल के सदस्यों ने बताया कि बुधवार की शाम 5 हाथी कक्ष क्रमांक 368 से 367 की तरफ पार हुए शेरबन नदी किनारे से होते हुए दरीडीह ओर गए हैं इस लिहाज से उस क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है, ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की अनहोनी घटना न हो सके।  
वन विभाग के अधिकारियों ने आमगांव के जंगलों में जंगली हाथियों के दल की मौजूदगी को देखते हुए दरीडीह खालबोरा शेरबन के अलावा आसपास के अन्य गांव के ग्रामीणों को तेंदुपत्ता के अलावा किसी भी कार्य के सिलसिले में जंगल की तरफ नही जने की अपील की गई है।  


अन्य पोस्ट