रायगढ़

अवैध शराब परिवहन, आरोपी युवक गिरफ्तार
06-May-2025 5:46 PM
अवैध शराब परिवहन, आरोपी युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 6 मई। खरसिया पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की तैयारी में लगे युवक को रंगेहाथ धर दबोचते हुए उसके कब्जे से 6.3 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई 3 मई को ग्राम बांसमुड़ा रोड पर की गई, जब मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक खरसिया के मदनपुर की ओर से देशी और अंग्रेजी शराब लेकर मोटरसाइकिल से ग्राम बांसमुड़ा की ओर परिवहन कर रहा है। सूचना की पुष्टि होने पर थाना खरसिया की टीम ने तत्काल बांसमुड़ा रोड पर रेड उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 35 पाव अवैध शराबकृजिसमें 20 पाव देशी प्लेन और 15 पाव जम्मू स्पेशल व्हिस्की शामिल हैकृबरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 6.3 लीटर और बाजार मूल्य लगभग 3400 है।

 

आरोपी की पहचान हेमंत डनसेना भालूनारा, थाना खरसिया के रूप में हुई है। शराब के साथ उसकी पैशन प्रो मोटरसाइकिल  भी जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट