रायगढ़

संदिग्ध विदेशी व्यक्तियों की जांच, भूमि सीमांकन की मांग
06-May-2025 4:26 PM
संदिग्ध विदेशी व्यक्तियों की  जांच, भूमि सीमांकन की मांग

ग्रामीणों ने जनपद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 6 मई। ग्राम भालूपखना के जागरूक ग्रामीणों ने जनपद पंचायत धरमजयगढ़ अध्यक्ष लीनव राठिया को ज्ञापन सौंपकर ग्राम क्षेत्र की सुरक्षा एवं भूमि विवाद से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु शीघ्र प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम अंतर्गत धनबादा कंपनी में कार्यरत कुछ व्यक्तियों की नागरिकता संदेहास्पद प्रतीत हो रही है, जिनकी उपस्थिति बांग्लादेश जैसे सीमावर्ती राष्ट्रों से संबंधित हो सकती है। इन व्यक्तियों की न तो पहचान की विधिवत जांच की गई है, न ही उनके दस्तावेजों का किसी स्तर पर सत्यापन हुआ है।

 

ग्रामीणों ने भारत सरकार के सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए मांग की है कि इन संदिग्ध विदेशी व्यक्तियों की त्वरित जांच कर कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसी के साथ ग्रामीणों ने यह भी अवगत कराया कि धनबादा कंपनी द्वारा अधिग्रहित कृषि भूमि का सीमांकन कार्य लम्बे समय से लंबित है। संबंधित विभागों और कंपनी प्रबंधन द्वारा सीमांकन प्रक्रिया में निरंतर टालमटोल की जा रही है, जिससे किसानों को अपने भूमि स्वामित्व, उपयोग एवं राजस्व अभिलेखों से संबंधित अनेक जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामवासियों ने जनपद अध्यक्ष से आग्रह किया है कि दोनों विषयों पर शीघ्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे ग्राम में विधि-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ हो और ग्रामीणों का प्रशासनिक तंत्र पर विश्वास बना रह सके।


अन्य पोस्ट