रायगढ़

सौ मवेशियों को कराया मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार
05-May-2025 8:57 PM
सौ मवेशियों को कराया मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार

16 बकरियां समेत वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 मई। गौवंश तस्करी की सूचना के बाद  गौसेवकों ने तस्करों के चंगुल से सौ मवेशियों को छुड़ाने में सफलता पाई है।

कल दोपहर को गौ सेवा समिति के सम्राट महंत को सूचना दी गई कि लैलूंगा के मडिय़ा कछार में गौवंश को मारते पीटते ले जाया जा रहा है। सम्राट महंत ने साथियों को सूचना देने के बाद गौ रक्षकों से संपर्क कर मौके लिए रवाना हो गए, जहां लगभग 100  गौवंश को तस्करों द्वारा ले जाया जा रहा था, जिसमें दो व्यक्ति थे। उनको रोक कर पूछताछ की,  जिसमें सही जानकारी नहीं दे पाने पर गौ सेवा समिति ने लैलूंगा थाना प्रभारी को सूचना दी।

खरसिया के राकेश केसरवानी गौ रक्षक को भी सूचना देकर पुलिस प्रशासन को सूचना देने के लिए जानकारी दी गई। पुलिस की टीम ग्राम मडिय़ा कछार पहुंची, जहां से 49 जोड़ी गौ माता को पंचनामा बनाकर लेकर लैलूंगा लाया जा रहा है वहीं दो मवेशी तस्करों को पुलिस अपनी गाड़ी में बैठा कर थाना ले आई है।

गौ सेवा समिति के सम्राट महंत अपने साथियों के साथ एवं पुलिस के जवानों के साथ मवेशियों को लैलूंगा लाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट