रायगढ़
हाइवा ने मारी टक्कर, बाईक सवार युवक की मौत
05-May-2025 8:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 मई। बाईक की किस्त जमा करने जा रहे बाईक सवार को हाइवा ने टक्कर मार दिया, जिससे बाईक सवार युवक की मौत हो गई है।
पुलिस केा अनुसार देव प्रसाद महंत पिता तिलक दास निवासी पंडरीपानी थाना धर्मजयगढ़ 3 मई को अपने मोटरसाइकिल सीजी 13 बीडी 4907 से मोटरसाइकिल की किस्त जमा करने लैलूंगा के लिए घर से निकला था, उसी समय जयंत ढाबा औरामुड़ा तिराहा चौक के पास लगभग 9:30 बजे तेज रफ्तार हाइवा सीजी 15 ईडी 3327 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाईक सवार देव प्रसाद को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे देव प्रसाद दूर फेंका गया और टक्कर जोरदार होने के करण गंभीर चोट लगने के कारण देव प्रसाद की मौके पर मौत हो गई।
घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है वहीं हाइवा चालक को गिरफ्तार कर हाइवा को जब्त कर लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे