रायगढ़

रायगढ़, 5 मई। शनिवार की शाम रायगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल चुका है। दिन भर तेज धूप के बाद शाम होते ही तेज अंधड़ के बाद बारिश भी शुरू हो गई और तेज अंधड़ के कारण कई स्थानों पर पेड़ तथा पेड़ की टहनियां टूट कर बिजली तारों में गिरने के कारण कई घंटे तक पूरे शहर में ब्लैक आउट की स्थिति रही। इसके पहले ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, रायगढ़ सहित प्रदेश के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर के कुछ स्थानों में तेज आंधी 50-60 किमी की रफ्तार से और गरज-चमक के साथ बारिश होने और ओले गिरने की भी संभावना है।
रायगढ़ में आज सुबह तेज धूप के बाद अचानक मौसम ने करवट ली। तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है। शहर में तेज अंधड़ के चलते कई स्थानों पर पेड़ तथा पेड़ की टहनियां गिरने के कारण लगभग पूरे शहर में कई घंटे तक बत्ती गुल रही। रात करीब 9 बजे के बाद धीरे-धीरे अलग-अलग मोहल्लों में बिजली की सप्लाई शुरू हो सकी।